लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बुधवार को सिवनी जनपद पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता किरण अवधिया को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।लोकायुक्त इंस्पेक्टर अजय तिवारी ने बताया कि कान्हीवा़़डा गांव के फूटाताल क्षेत्र के पंच व मछुआ समिति अध्यक्ष भोलाप्रसाद बरमैया ने मछली पालन के लिए तालाब की लीज के लिए आवेदन किया था।

लीज के प्रस्ताव पर क्षेत्रीय एसडीएम ने हस्ताक्षर कर दिए थे, लेकिन जनपद अध्यक्ष किरण अवधिया प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर रहीं थीं। भोला प्रसाद ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की थी।

बुधवार को भोला प्रसाद जैसे ही जनपद अध्यक्ष किरण अवधिया के निवास पर 25 हजार रुपये की रिश्वत देने गया वहां पहले से ही तैनात लोकायुक्त टीम ने जनपद अध्यक्ष को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।