देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी अगले 12 से 18 माह में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी। उन्‍होंने कहा कि रिलायंस जिओ की 2015 के आखिर तक 29 राज्‍यों में 4जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। इसके साथ ही कंपनी मार्च 2016 तक अपने सभी रिटेल पेट्रोल पंपों को दोबारा शुरू कर देगी। कंपनी का पेट्रोकेमिकल कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कड़ी चुनौतियों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8.60 डॉलर प्रति बैरल का जीआरएम हासिल किया है। पेट्रोकेम कारोबार के कंपनी का वैल्यू एडिशन हो रहा है।
आरआईएल की शुक्रवार को 41वीं सालाना आम बैठक (एजीएम ) में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जिओ के पास फिलहाल 2.50 लाख किमी की ऑप्टिक फाइबर लाइन है। इसको अगले तीन साल तक बढ़ाकर दोगुना करने की योजना है। इस साल 80 फीसदी लोगों तक रिलायंस जिओ की सेवाएं पहुंच जाएंगी। जिओ से सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। डिजिटल ब्रॉडबैंक कारोबार शुरू कर रहे हैं और रिलायंस जियो समेत दूसरे निवेश का मुनाफा वित्त वर्ष 2016-17 में मिलना शुरू होगा।