Protest of Minorities in Pakistan
Protest of Minorities in Pakistan – फोटो : Social Media (File)
नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा से पास हो चुका है, वहीं अब इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। लेकिन संख्या बल के गणित के कारण ऊपरी सदन में सरकार को बिल पास कराने में कुछ परेशानी हो सकती है। इसी बीच पाकिस्तानी हिंदुओं ने विपक्षी दलों के नेताओं से मिलकर नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करने की अपील करने का फैसला किया है। पाकिस्तानी हिंदुओं का एक दल शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और  राहुल गांधी से मुलाकात करेगा। हिंदुओं के दल ने नागरिकता संशोधन बिल लाने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद किया है।

आदर्श नगर के एक रिफ्यूजी कैंप में रह रहे 700 पाकिस्तानी हिंदुओं में से एक नेहरुलाल ने बताया कि हम विपक्षी दलों के नेताओं से अपील करेंगे कि वे हमको नागरिकता दिलाने में सरकार का सहयोग करें। पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ घोर अन्याय होता है। वहां हमारा हिंदू धर्म, बहू-बेटियों की इज्जत और जिंदगी कुछ भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में विपक्षी दल इस बिल को पास करवाने में मदद कर हमारी जिंदगी बचाने में सरकार का सहयोग करें।

रिफ्यूजी कैंप में पाकिस्तानी हिंदुओं की मदद कर रहे समाज सेवी हरिओम ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह बिल लाकर बहुत अच्छा काम किया है। पाकिस्तान में नारकीय जिंदगी जी रहे लोगों को एक सम्मानपूर्ण जिंदगी देने में यह कदम बहुत कारगर होगा। उन्होंने कहा कि छह से सात साल पहले से 700 से ज्यादा पाकिस्तानी परिवार यहां पर रह रहे हैं। अभी इनकी नागरिकता न हो पाने के कारण इन्हें कोई नौकरी पर नहीं रखता और इन्हें बहुत बदतर जिंदगी जीना पड़ रहा है। अगर इन्हें पहचान पत्र मिल जाएगा तब ये ड्राइवर जैसे रोजगार कर सकेंगे जहां पहचान पत्र होने के बाद ही लाइसेंस बन पाता है।

‘नौकर भी नहीं रखता कोई’

एक पाकिस्तानी हिंदू ने कहा कि दिल्ली में घरेलू नौकर रखने के लिए भी पहचान पत्र की आवश्कता होती है। लेकिन उनके पास कोई पहचान पत्र नहीं है जिसके कारण लोग उन्हें नौकर भी रखने के लिए तैयार नहीं होते। ऐसे में उनकी जिंदगी बहुत बदतर हालात में गुजर रही है। उनके बच्चों का पढ़ना-लिखना भी संभव नहीं हो पा रहा है।