राहुल ने कहा- मेरे पास मोदी के पर्सनल करप्शन की जानकारी है, मैं बोला तो गुब्बारा फूटेगा; BJP बोली-20 दिन से क्यों चुप हैं
नई दिल्ली.संसद में सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव बुधवार को और गहरा गया। राहुल गांधी ने कहा, ”मेरे पास मोदी के पर्सनल करप्शन की इन्फॉर्मेशन है। इसे मैं लोकसभा में बताना चाहता हूं। लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा। मोदी को डर है कि अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा।” राहुल का यह कमेंट उनके उस बयान के 6 दिन बाद आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वे संसद में बोले तो भूकंप आ जाएगा। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट के बयान पर सरकार ने कहा कि अगर राहुल के पास मोदी के खिलाफ कोई जानकारी है तो संसद तो 20 दिन से चल रही है, वे चुप क्यों रहे? संसद में दिनभर होता रहा हंगामा, केजरीवाल-बीजेपी ने राहुल पर उठाए सवाल…
– बता दें कि बुधवार को संसद में कामकाज नहीं हो सका। हंगामे के बाद कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई। लोकसभा में मोदी भी मौजूद थे।
– कांग्रेस अब तक जहां नोटबंदी का मुद्दा उठा रही थी, वहीं बुधवार को हंगामा किरण रिजिजू पर लगे अारोपों पर भी हुआ।
– आरोप है कि रिजिजू के भाई अरुणाचल में 450 करोड़ रुपए के स्कैम में शामिल हैं। भाई को रुका हुआ पैसा जल्द दिलवाने के लिए रिजिजू ने पावर मिनिस्ट्री को लेटर लिखा था।
– कांग्रेस अब तक जहां नोटबंदी का मुद्दा उठा रही थी, वहीं बुधवार को हंगामा किरण रिजिजू पर लगे अारोपों पर भी हुआ।
– आरोप है कि रिजिजू के भाई अरुणाचल में 450 करोड़ रुपए के स्कैम में शामिल हैं। भाई को रुका हुआ पैसा जल्द दिलवाने के लिए रिजिजू ने पावर मिनिस्ट्री को लेटर लिखा था।
राहुल ने कहा- मोदी डरे हुए हैं, पहली बार सरकार चर्चा से रोक रही है
– राहुल ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद 15 विपक्षी दलों की मौजूदगी में संसद परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
– राहुल ने कहा, ”एक महीने से पूरा विपक्ष, सभी दल लोकसभा में चर्चा करना चाहते हैं। यहां हर पार्टी के प्रतिनिधि हैं। सरकार और पीएम नहीं चाहते कि हम लोकसभा में अपनी बात रखें।”
– ”पीएम डरते हैं। पीएम घबराए हुए हैं, क्योंकि उनको पता है कि मेरे पास जो जानकारी है, उससे उनका पूरा गुब्बारा फूटेगा।”
– ”हमने स्पीकर से कहा कि अपोजिशन को बोलने दे दें। राजनीतिक हक बनता है कि हमें बोलने दिया जाए।”
– ”मुझे मंजूरी नहीं दी जा रही है। सरकार से अनुरोध करूंगा कि पूरे विपक्ष को बोलने का मौका दे।”
– ”उन्होंने गरीबों के खिलाफ फैसला लिया है। उन्हें जवाब देना होगा। उन्होंने अकेले यह फैसला लिया। वे केवल पॉप कॉन्सर्ट में नहीं बोल सकते। आज ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार चर्चा को रोक रही है।”
– राहुल ने कहा, ”एक महीने से पूरा विपक्ष, सभी दल लोकसभा में चर्चा करना चाहते हैं। यहां हर पार्टी के प्रतिनिधि हैं। सरकार और पीएम नहीं चाहते कि हम लोकसभा में अपनी बात रखें।”
– ”पीएम डरते हैं। पीएम घबराए हुए हैं, क्योंकि उनको पता है कि मेरे पास जो जानकारी है, उससे उनका पूरा गुब्बारा फूटेगा।”
– ”हमने स्पीकर से कहा कि अपोजिशन को बोलने दे दें। राजनीतिक हक बनता है कि हमें बोलने दिया जाए।”
– ”मुझे मंजूरी नहीं दी जा रही है। सरकार से अनुरोध करूंगा कि पूरे विपक्ष को बोलने का मौका दे।”
– ”उन्होंने गरीबों के खिलाफ फैसला लिया है। उन्हें जवाब देना होगा। उन्होंने अकेले यह फैसला लिया। वे केवल पॉप कॉन्सर्ट में नहीं बोल सकते। आज ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार चर्चा को रोक रही है।”
सरकार ने कहा- भूकंप लाने वाले बयान देने को तैयार नहीं हैं राहुल
– संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा, ”अगर राहुल गांधी के पास जानकारी थी तो उन्हें 20 दिन पहले बता देनी थी। लेकिन आज तक वे भूकंप लाने वाला कोई बयान नहीं दे पाए।”
– मोदी के संसद में नहीं आने के विपक्ष के आरोपों केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा- 50 दिन तक गुम होने की आदत राहुल गांधी की है, प्रधानमंत्रीजी की नहीं।
– वहीं, किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप इस साल का सबसे बड़ा मजाक है।
– बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ”राहुल और उनकी पार्टी ने संसद को दो महीने से ब्लॉक कर रखा है। वे लोगों को मूर्ख बनाना बंद करें। वे सिर्फ मीडिया में बाइट देने के लिए ऐसा बोल रहे हैं। वे एक प्राइमरी स्कूल चाइल्ड की तरह एक लाइन सीख कर बोल रहे हैं। वे दो हफ्ते से हाउस रोक रखे हैं। बार-बार गोलपोस्ट चेंज कर रहे हैं।”
– मोदी के संसद में नहीं आने के विपक्ष के आरोपों केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा- 50 दिन तक गुम होने की आदत राहुल गांधी की है, प्रधानमंत्रीजी की नहीं।
– वहीं, किरण रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप इस साल का सबसे बड़ा मजाक है।
– बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ”राहुल और उनकी पार्टी ने संसद को दो महीने से ब्लॉक कर रखा है। वे लोगों को मूर्ख बनाना बंद करें। वे सिर्फ मीडिया में बाइट देने के लिए ऐसा बोल रहे हैं। वे एक प्राइमरी स्कूल चाइल्ड की तरह एक लाइन सीख कर बोल रहे हैं। वे दो हफ्ते से हाउस रोक रखे हैं। बार-बार गोलपोस्ट चेंज कर रहे हैं।”
केजरीवाल ने कहा- सरकार-विपक्ष के बीच फ्रेंडली मैच चल रहा है
– केजरीवाल ने राहुल के अारोपों के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा- अगर राहुल गांधी के पास मोदीजी के पर्सनल करप्शन के आरोपों से जुड़े पेपर्स हैं तो वे उसे संसद के बाहर ही उजागर क्यों नहीं कर देते। बीजेपी-कांग्रेस के बीच फ्रेंडली मैच चल रहा है।
– केजरीवाल ने राहुल के अारोपों के बाद कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा- अगर राहुल गांधी के पास मोदीजी के पर्सनल करप्शन के आरोपों से जुड़े पेपर्स हैं तो वे उसे संसद के बाहर ही उजागर क्यों नहीं कर देते। बीजेपी-कांग्रेस के बीच फ्रेंडली मैच चल रहा है।
टीएमसी ने कहा- सरकार को इतना घमंड क्यों है?
– टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा, ”सरकार इतना घमंड क्यों दिखा रही है? अपोजिशन को पहले बोलने का मौका दिया जाए। पहले सरकार तैयार थी।”
– ”लेकिन फिर कहने लगे कि राहुल गांधी के बोलने के बाद लोकसभा नहीं चलेगी। बीजेपी कहने लगी कि चर्चा में पहले वे बोलेंगे। ये क्या है?”
– ”अगर सरकार हमें पहले बोलने का मौका देती है तो हम कल भी सदन चलाने के लिए तैयार हैं।”
– टीएमसी सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा, ”सरकार इतना घमंड क्यों दिखा रही है? अपोजिशन को पहले बोलने का मौका दिया जाए। पहले सरकार तैयार थी।”
– ”लेकिन फिर कहने लगे कि राहुल गांधी के बोलने के बाद लोकसभा नहीं चलेगी। बीजेपी कहने लगी कि चर्चा में पहले वे बोलेंगे। ये क्या है?”
– ”अगर सरकार हमें पहले बोलने का मौका देती है तो हम कल भी सदन चलाने के लिए तैयार हैं।”
बुधवार को संसद में क्या हुआ?
– विपक्षी सांसदों ने नोटबंदी और किरन रिजिजू मामले पर हंगामा किया। बाद में 12 बजे फिर लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन फिर हंगामे की वजह से पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
इससे पहले राहुल ने कहा था- मैं बोला तो भूकंप आ जाएगा…
– बीते शुक्रवार को राहुल ने कहा था, ”नोटबंदी हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है। मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। मैं पूरी बात रखूंगा कि कैसे और किसे फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। बोलूंगा तो मोदीजी बैठ नहीं पाएंगे वहां। देखिएगा कैसे भूकंप आता है। पीएम संसद आने से डरते हैं।”
– इस पर राजनाथ सिंह ने कहा था- ”वो (राहुल) कहते हैं कि मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा। मैंने कहा- बोलते तो रोज हैं, लेकिन हवा तक नहीं चलती।”





