Image result for sidhu

चंडीगढ़.  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मोगा रैली में मंच पर बोलने न दिए जाने से स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू नाराज हैं। सिद्धू ने कहा, यदि मैं राहुल की रैली में बोलने के लिए ठीक नहीं हूं, तो मैं एक वक्ता और प्रचारक के रूप में भी ठीक नहीं हूं। आगे मुझे बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है या नहीं, लेकिन इस रैली ने मुझे मेरी जगह दिखा दी है। सिद्धू ने कहा, “यह स्पष्ट है, पार्टी के लिए कौन लोग प्रचार करेंगे।”

सिद्धू ने कहा, “साल 2004 में बादल की रैली में भी मुझे बोलने से रोका गया था। उसके बाद यह पहली बार है कि जब मुझे स्पीच नहीं देने दी गई।” सिद्धू ने कहा कि वह बालाकोट हवाई हमले पर पीएम मोदी पर हमला बोलने की तैयारी करके आए थे। सुनील जाखड़ ने भी कहा कि सिद्धू को स्पीच देनी चाहिए थी।