Rahul Gandhi: Ladakhis say China has taken Indian land, PM says ...
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने केंद्र पर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी विफलताएं भविष्य में ‘हार्वर्ड बिजनेस स्कूल’ में अध्ययन का विषय होंगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की एक क्लिप भी ट्वीट के साथ संलग्न की, जिसमें एक ग्राफ को प्रदर्शित किया गया है जो देश में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की संख्या को दर्शाता है और बताता है कि भारत कोविड-19 मामलों में वैश्विक स्तर पर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।