'राम मंदिर' मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए हमेशा तैयार हूं :श्री श्री रविशंकर

 हैदराबाद: आध्यात्मिक गुरू और ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह राम मंदिर मुद्दे का हल निकालने के लिए मध्यस्थता करने को तैयार हैं.

जब उनसे एक मीडिया वार्ता के दौरान पूछा गया कि क्या वह राम मंदिर के मुद्दे के समाधान के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता को तैयार हैं तो श्री श्री ने जवाब दिया, ‘‘निश्चित रूप से मैं कहीं भी कोई भी मध्यस्थता करने के लिए हमेशा तैयार हूं.’’

बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव पर रविशंकर ने दोनों देशों के बीच जनता के आपसी संपर्क को बढ़ावा देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘जनता से जनता के बीच हमारे बहुत अच्छे संपर्क हैं.’’

श्री श्री  ने कहा कि, “पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के चार केंद्र हैं जहां 10,000 लोग संस्था के कार्यक्रमों से लाभ उठाते हैं.” रविशंकर ने बताया कि पाकिस्तान में बाढ़ के दौरान ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ ने वहां के लोगों को खाना बांटा था.