राज ठाकरे ने साधा राजनाथ पर निशाना, बोले- मोदी को है मेरा सपोर्ट
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर निशाना साधा है. राज ने राजनाथ के उस ऐतराज को लेकर उन पर तंज कसा जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी को ‘बिन मांगे समर्थन’ देने के लिए मनसे नेता को आड़े हाथ लिया था. राजनाथ ने यह भी कहा था कि राज शिवसेना-बीजेपी-आरपीआई गठबंधन में शामिल हुए बिना मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
राज ने मंगलवार को पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी को अपना समर्थन दिया है, राजनाथ को नहीं…मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं तो फिर आप इसके बारे में क्यों बोल रहे हैं?’ राज ने यह बयान ऐसे समय में दिया जब शनिवार को ही शहर में अपनी रैली के दौरान मोदी ने मनसे द्वारा उन्हें दिए जा रहे समर्थन के मुद्दे पर कुछ नहीं बोला था.
राज ने मुंडे का किया सपोर्ट
इस बीच, राज ठाकरे ने एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में आज बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे के लिए अपनी पार्टी की ओर से जन समर्थन करने की घोषणा की. मुंडे महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं बीड क्षेत्र में मुंडे को मनसे के जनसमर्थन की घोषणा करता हूं. मनसे के सभी कार्यकर्ताओं को मुंडे की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रियता से काम करना चाहिए.’ 17 अप्रैल को जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें बीड भी शामिल है जो मराठवाड़ा क्षेत्र में मुंडे का गढ़ है.
हालांकि, वह एनसीपी नेतृत्व के हमले का सामना कर रहे हैं जो राज्य में बीजेपी के सबसे बड़े जन नेता को हराने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. राज ने कहा, ‘मैं बीड क्षेत्र के लोगों से मुंडे को चुनने की अपील भी करता हूं.’ हालांकि उन्होंने इसके लिए वजह नहीं बताई.




