Entering Point of No Return in Rajasthan, Will Sachin Pilot's ...

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट। विधायकों की खरीद-फरोख्त में मामले में नोटिस मिलने के बाद नाराज पायलट ने दावा किया है कि गहलोत सरकार अल्पमत में है, क्योंकि कांग्रेस और निर्दलीय विधायक उनके सपोर्ट में हैं।

जयपुर. राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब 100 एमएलए पहुंच चुके हैं। रविवार देर रात पार्टी ने व्हिप जारी किया था। इसके मुताबिक, यदि कोई विधायक बिना किसी विशेष कारण के गैरहाजिर रहेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले रविवार शाम डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने दावा किया था कि 30 कांग्रेस विधायक उनके समर्थन में हैं और राज्य की गहलोत सरकार अल्पमत में है। इसके साथ पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मनमुटाव को भी स्पष्ट कर दिया। कहा कि वे विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, राजस्थान कांग्रेस के इंचार्ज अविनाश पांडे ने दावा किया कि हमारे पास 109 विधायकों के समर्थन पत्र हैं। गहलोत सरकार बहुमत में है।