जयपुरराजस्थान के गृह मंत्री समेत राज्य के 10 कैबिनेट मंत्रियों और 6 राज्य मंत्रियों को सरकारी ई-मेल आईडी पर इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम से धमकी दी गई है।ई-मेल में लिखा गया है कि 26 जनवरी को धमाके करेंगे, रोक सको तो रोक लो। ई-मेल मंत्रियों को 22 दिसंबर की शाम को मिली है। राज्य के गृहमंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि डीजी को इस बात की जानकारी है और वह कार्रवाई करेगे। राजस्थान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के गृहमंत्री ने ई-मेल की जानकारी एटीएस को दी है।राजस्थान पुलिस ने कहा है कि राज्य मंत्रिपरिषद के कुछ सदस्यों की सरकारी ई मेल आईडी पर कथित धमकी भरे ईमेल मिले है और पुलिस उसकी जांच कर रही है।राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्धाज ने आज से बातचीत करते हुए कहा कि एक ईमेल एड्रेस से मंत्रिपरिषद के सदस्यों के सरकारी ईमेल पर यह धमकी भरे संदेश भेजे हैं। उसमें लिखा है कि ‘आप खुद समझ जाओ हम क्या करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह मेल किसने भेजे हैं, इस बारे में फिलहाल कहना जल्दबाजी है। पूरे मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही इस बारे में कहा जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि धमकी भरे मेल की विश्वसनियता की जांच की जा रही है। जांच में हमें कई तरह की जानकारियां मिली हैं। हम भी अन्य जांच एजेंसियों से यह जानकारियां साझा कर रहे है। आंतकी धमकियों को देखते हुए प्रदेश में पहले से ही सर्तकता बरती जा रही है, कथित धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सर्तकता ओर बढ़ा दी गई है।भारद्धाज ने कहा कि प्रश्न इस बात का नहीं है कि कितने मंत्रियों को यह धमकी भरे ईमेल मिले है। पुलिस महानिदेशक के अनुसार मंत्रिपरिषद के सदस्यों को यह कथित धमकी भरे ईमेल पिछले दिनों उनके सरकारी ईमेल आईडी पर मिले है।