अहमदाबाद। अहमदाबाद जंक्शन पर सोमवार को दिल्ली से आई राजधानी एक्सप्रेस में से 2.50 करोड़ रुपए बरामद हुए। इतनी बड़ी रकम के साथ रेलवे पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

प्राथमिक जांच में राशि अहमदाबाद में आंगड़िया पीढ़ी चलाने वाले नाटुभाई के नाम से लाए जाने का पता चला है। माना जा रहा है रुपयों का इस्तेमान चुनाव के दौरान किया जाने वाला था।

सुबह कालुपूर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 10 पर आई राजधानी एक्सप्रेस के कोच नं डी एच-8 में से एक युवक तीन बैग लेकर उतरा। शंका होने पर बैग की तलाशी ली गई। दो बैगों में 500-1000 के नोटों की गड्डियां देख पुलिस चौंक उठी।

पुलिस ने तुरंत ही युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान नाथाभाई डाभी के रूप में हुई है। उसने बताया कि यह कुल 2.50 करोड़ रुपए हैं। वह यह रुपए दिल्ली से लाया है, जिन्हें अहमदाबाद के नाटुभाई को देना हैं।

सूचना पाते ही आयकर विभाग का काफिला भी आ पहुंचा। विभाग को शंका है कि यह रुपय चुनाव में इस्तेमाल किये जाने वाले थे। आयकर विभाग ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।