सिडनी। महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद विराट कोहली ने टीम में उनकी जगह ले ली है, लेकिन इसके चलते उप-कप्तान का पद टीम में खाली हो गया है। धोनी की कप्तानी में कोहली उप-कप्तान थे। अब उप-कप्तान के लिए अजिंक्या रहाणे और रविचंद्रन अश्विन का नाम उभर कर आ रहा है। बीसीसीआई से सूत्रों ने बताया, “यह जानना रोचक होगा कि संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी उप-कप्तान के लिए किसे चुनती है। इसके टीम डायरेक्टर रवि शस्त्री की तरफ से दिया गया फीडबैक भी अहम किरदार निभाएगा। अब तक रहाणे और अश्विन में से किसी एक को यह जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद लग रही है।”सूत्रों के मुताबिक रहाणे अब तीनों फॉर्मेट में पर्मानेंट हो चुके हैं और उप-कप्तान की रेस में आगे नजर आ रहे हैं, लेकिन अश्विन की सीनियॉरिटी को देखते हुए उन्हें भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अधिकारी ने कहा, “रहाणे का शांत स्वभाव कोहली के एग्रेसिव नेचर को कॉम्पलीमेंट करता है।

यह दोनों एक दूसरे के लिए अच्छा मैच साबित हो सकते हैं। यही नहीं रहाणे की परफॉर्मेस भी अच्छी रही है। उन्होंने 13 टेस्ट में 3 शतकों के साथ 1026 रन जोड़े हैं।” वहीं 28 वर्षीय अश्विन टेस्ट मैच के लिहाज से सीनियर हैं। अश्विन ने अब तक 23 टेस्ट खेले हैं जिसमें वे 114 विकेट ले चुके हैं और साथ ही 956 रन भी जोड़ चुके हैं। एक वक्त था जब विदेशी धरती पर टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में अश्विन को जगह नहीं मिल पाती थी। भारत का अलगा टेस्ट दौरा आईपीएल के बाद बांगलादेश में होगा।

इससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया में ही ट्राई सीरीज और विश्व कप खेलना है, जहां महेंद्र सिंह धोनी टीम की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक जब टीम इंडिया घरेलू सीरीज खेलती है तो कोई भी उप कप्तान नहीं होता, लेकिन विदेशी दौरों पर हमेशा डेजिग्नेटिड उप-कप्तान होता है। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे में भी एक वॉर्म-अप मैच में एक सैशन के लिए इशांत शर्मा टीम के कप्तान थे। यह तब हुआ था जब विराट कोहली और कुछ अन्य खिलाड़ी फिलिप ±यूजिस की शवयात्रा में हिस्सा लेने सिडनी पहुंचे थे।