नई दिल्ली। रतन टाटा ने दुनियाभर की स्टार्टअप कंपनियों में निवेश की पहल बरकरार रखते हुए औद्योगिक उत्पादों की खरीद से जुड़ी ई-कॉमर्स कंपनी मोगलिक्स में निवेश किया है। यह, इस साल स्टार्ट-अप्स में टाटा का छठा निवेश है।
इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पांच कंपनियों, डॉगस्पॉट डॉट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फर्स्टक्राई और टीबॉक्स में निवेश किया था।हालांकि मोगलिक्स ने टाटा की ओर से किए गए निवेश का ब्योरा नहीं दिया, लेकिन एक बयान में कहा कि कंपनी को टाटा के अनुभव का फायदा मिलेगा। वे मार्गदर्शन करेंगे।
मोगलिक्स की स्थापना राहुल गर्ग ने की है, जो इससे पहले गूगल से जुड़े थे। कंपनी ग्लोबल लेवल पर औद्योगिक उत्पादों के खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर केंद्रित है।