ये पांच धुरंधर हुए वर्ल्ड कप से बाहर..
नई दिल्ली। 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई की चयन समिति ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के 5 बड़े नाम को इस बार मौका नहीं दिया है। वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और जहीर खान को जगह नहीं मिली है।संभावित 30 खिलाड़ियों के चुनाव के लिए आज मुंबई में बीसीसीआई की बैठक हुई। ये पांचों खिलाड़ी फॉर्म और फिटनेस की वजह से काफी समय से टीम के हिस्सा नहीं थे। अभी मंगलवार को ही सहवाग ने कहा था कि वो वर्ल्ड कप के लिए चुनाव की उम्मीद लगाए हुए हैं।भारतीय चयनकर्ताओं ने आज मुंबई में वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। इस चयन में नए खिलाड़ियों के आने से ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये रही है कि 2011 के चैंपियन टीम के 5 दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। तकनीकी तौर पर ये खिलाड़ी अब भी आखिरी 15 में शामिल होने का दावा ठोक सकते हैं। लेकिन चयनकर्ताओं की सोच पर ग़ौर करें तो ये नामुमकिन है कि ये खिलाड़ी अब वर्ल्ड कप तो क्या दोबारा वन-डे क्रिकेट में भी दिखें।
2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज युवराज सिंह, 2011 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज जहीर खान, 2011 के फाइनल में 97 रनों की बेशकीमती पारी खेलने वाले गौतम गंभीर, 2003 और 2011 में टीम इंडिया को फाइनल में लाने वाले चैंपियन वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे।4 साल बाद जब 2011 की चैंपियन टीम अपनी ट्रॉपी को डिफेंड करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में होगी तो भारतीय क्रिकेट ये पांच पांडव टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे। मुंबई में हुई बीसीसीआई की चयन समिति की बैठक जब मुंबई में शुरू हुई तो सबके जुबान पर एक ही सवाल था। क्या वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनाव में अनुभव को मिलेगी तवज्जो या फिर हाल के फॉर्म को देखकर होगा टीम सेलेक्शन। आखिरकार 2011 वर्ल्ड कप विजेताओं को हाल के फॉर्म के आधार पर बाहर का रास्ता देखना पड़ा।वर्ल्ड कप के लिए संभावित 30 खिलाड़ियों में सूची में शामिल नहीं होने के चलते अब ये बात भी लगभग तय हो गयी है कि सहवाग, गंभीर, युवराज, हरभजन, जहीर खान और उनके साथी खिलाड़ी आशीष नेहरा का वन-डे करियर या यूं कहें कि अंतर्राष्ट्रीय करियर भी खत्म हो गया है।ये अलग बात है कि चयन से ठीक कुछ दिन पहले तक चैंपियन खिलाड़ियों ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी थी। अगर भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत होता दिखाई दे रहा है तो चयनकर्ताओं ने नए युग के युवा खिलाड़ियों पर अपना भरोसा जताया है।
30 सदस्यीय संभावित टीम में 10 बल्लेबाज चुने गए हैं। ये हैं- शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाति रायडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडेय और मुरली विजय। तेज गेंदबाजों की संख्या भी बल्लेबाजों से मात्र एक कम यानी 9 है। ये हैं- ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा और अशोक डिंडा।
उछाल से भरी ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिए फिरकी गेंदबाजों से भी कोई समझौता नहीं किया गया है। आर अश्विन, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, अमित मिश्रा, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव समेत 7 स्पिनर संभावित टीम में हैं। विकेट के पीछे भी कप्तान धोनी के अलावा तीन और खिलाड़ी मोर्चा संभालने के लिए तैयार हैं। ये हैं रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, और रिद्धिमान साहा।हाल के फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए 1 महीने बाद फाइनल 15 खिलाड़ियों का चयन बेहद मुश्किल काम नहीं है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कुछ नियमित खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस में समस्या आने के चलते आखिरी लम्हों में किसी युवा खिलाड़ी को करियर का सबसे बड़ा मौका भी मिल सकता है।




