bjp leader shrikant sharma

आजादी के 70 वर्ष बाद भी देश में करीब 4.50 करोड़ परिवार ऐसे हैं, जो अंधेरे में जिंदगी में बिता रहे हैं। इनमें करीब 2 करोड़ परिवार अकेले उत्तर प्रदेश में हैं।

प्रदेश की योगी सरकार अल्पकाल में ही करीब 50 लाख परिवारों तक विद्युत कनेक्शन पहुंचाए हैं और करीब 1.50 करोड़ परिवार तक भी जल्द बिजली पहुंचा दी जाएगी।

यह कहना है ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का। वह रविवार को अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित दिव्यांग मेधावी छात्रवृत्ति समारोह के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत घर-घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का निश्चय किया था, उसी तरह हर घर को रोशन करने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है।