मोदी PM बने तो हल करेंगे श्रीलंकाई तमिलों का मुद्दा: राजनाथ सिंह
नरेंद्र मोदी की ओर से वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर घडि़यां बांटने को लेकर निशाना साधने के एक दिन बाद शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि यह इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस शासन का अब अंत हो रहा है.सिंह ने कहा, चिदंबरम 1984 से मंत्री रहे, लेकिन इस क्षेत्र में उद्योग नहीं लगाए और न ही युवकों के लिए रोजगार पैदा किए. घडि़यों का वितरण इस बात का प्रतीक है कि कांग्रेस शासन अब खत्म हो रहा है.
उन्होंने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में एनडीए गठबंधन ने इस धारणा को खत्म कर दिया कि द्रमुक अथवा अन्नाद्रमुक का कोई विकल्प नहीं हो सकता. सिंह ने दावा किया कि 1998 से 2004 के बीच के एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार नहीं था. उन्होंने कहा, अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे का समाधान निकाल लिया जाएगा.