मोदी सरकार में स्पीकर बनेंगे लालकृष्ण आडवाणी!
चुनाव नतीजे को लेकर भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है और पार्टी में सरकार के गठन को लेकर रणनीतिक कवायद जारी है। इसके लिए नेताओं के बीच मुलाकात का दौर लगातार जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भाजपा में भूमिका को लेकर सबसे ज्यादा अटकलबाजी हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक आडवाणी सरकार में शामिल होना नहीं चाहते हैं। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी भी नहीं चाहते हैं कि आडवाणी उनके नीचे किसी पद पर काम करें। सूत्रों का कहना है कि आडवाणी लोकसभा स्पीकर बनना चाहते हैं। इन्हीं सब मुद्दों पर चर्चा के लिए भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और अरुण जेटली ने कल पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में मुलाकात की। इस मुलाकात में चुनाव नतीजों के बाद की भी स्थिति पर चर्चा हुई।
बैठक में इस बात पर भी मंथन किया गया कि सरकार बनने की स्थिति में किसका रोल क्या होगा।




