भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ‘डर के प्रतीक’ के बजाय ‘विकास का दूत’ बताते हुए भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकटों के बंटवारे में मुस्लिम समुदाय के साथ न्याय नहीं किए जाने का दावा करने वालों पर हमला बोला.नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के जरिए सर्वांगीण विकास की जरूरत है साथ ही आश्वासन दिया कि एक बार केंद्र में सत्ता में आने के बाद भाजपा ‘कथित नुकसान की भरपूर और जायज हित के साथ भरपाई करेगी’. उन्होंने कहा, ‘चुनावी क्षेत्र में प्रवेश के लिए मुस्लिमों को बहुमुखी विकास की जरूरत है’.

इससे पहले गुरुवार को नकवी ने कहा, ‘इस बात में कोई शक नहीं कि कुछ राजनीतिक दलों ने मुस्लिमों को टिकट और अवसर दिए हैं लेकिन उनकी ऐसी व्यवस्था लागू करने की सच्ची मंशा नहीं है, जो समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और <शैक्षणिक हालात को सुधार सके’.

कांग्रेस,समाजवादी पार्टी और बसपा की आलोचना करते हुए मोदी की गलत तस्वीर बनाने का आरोप लगाया.

उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत का भरोसा जाहिर करते हुए नकवी ने कहा, ‘मोदी डर के प्रतीक नहीं, बल्कि विकास के दूत हैं ’.