मोदी ने काला धन नहीं आम आदमी पर किया सर्जिकल स्ट्राइक: केजरीवाल
नई दिल्ली। 500 और 1000 के नोटों के बंद होने से मची अफरातफरी के बीच इसे लेकर सियासत तेज होती जा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि अपने लोगों को बचाने के लिए पूरी प्लानिंग की गई थी।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी का सर्जिकल स्ट्राइक काला धन रखने वालों पर नहीं बल्कि आम आदमी पर हुआ है जिन्होंने मेहनत से पैसा जमा किया था। लंबी-लंबी लाइनों में कितने लोग खड़े हैं, छोटे-छोटे लोग खड़े हैं, गृहणिया खड़ी हैं। इनके नेता टीवी पर आकर धमकी दे रहे हैं कि 2.5 लाख के ऊपर जमा कराया तो छोड़ेंगे नहीं, यानि हमारे दलालों के पास आओ। मोदी जी का काला धन के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं है, बल्कि वर्षों से अपने घरों में धन जमा कर रहे लोगों पर ये हमला है। हमारे तीन सवाल हैं-
- आपकी नज़र में किसके पास काला धन है?
- जिन-जिन को पहले ही बता दिया था उनका नाम सार्वजानिक करे
- दलाली का पैसा जिनके पास जा रहा है उनका नाम जाहिर करें
उन्होंने कहा, सोशल मीडिया में तमाम बातें चल रही हैं। काला धन को पकड़ने के बहाने एक बड़ा स्कैम हो रहा है। एक चैनल पर एक स्टोरी चली थी कि किस तरह पिछले एक क्वार्टर में बैंको में पैसा बड़ी मात्रा में डिपोजिट हुआ है। कई बैंकों में डिपोजिट नीचे जा रहे थे, और अचानक जुलाई के बाद से अचानक डिपोजिट बढ़ गए हैं। ये किसका पैसा है?
केजलीवाल ने कहा, 1%-2% का जंप मतलब हज़ारों करोड़ का जंप हुआ है। बीजेपी ने अपना और अपने दोस्तों का सारा पैसा ठिकाने लगा दिया है। इस पूरी कवायद का ये फायदा होगा कि पैसा का केवल एक्सचेंज होगा। काला धन का एक भी पैसा सरकार या सिस्टम के पास नहीं आएगा। डॉलर ब्लैक में खरीदा जा रहा है, प्रॉपर्टी खरीदी जा रही है और अब दो-दो हज़ार के नोट से एक्सचेंज कर रहे हैं। आप दलालों से एक्सचेंज करा सकते हैं।