लोकसभा चुनाव के करीब आने के साथ ही कांग्रेस की चुनावी रैलियों का सिलसिला भी बढ़ गया है। इसके मद्देनजर मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह नमक बनाने का काम करने वाले मजदूरों से भी मुलाकात करेंगे।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज राहुल गांधी एक बार फिर भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए वह एक बार फिर से गुजरात का रुख कर रहे हैं। इस पड़ाव में आज वह गुजरात के महिसागर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। साथ ही वह सुरेंद्र नगर में नमक बनाने वालों से मिलकर उनकी परेशानियों को भी जानेंगे।

गौरतलब है कि चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी भी अपनी पार्टी की नैया पार कराने के लिए पूरी तरह से चुनावी समर कूद चुके हैं। साथ ही भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने अपनी हर रैली में नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही भाजपा के पीएम उम्मीदवार को सांप्रदायिक और हिंसा फैलाने वाला व्यक्ति बताया है। अपनी हर रैली में महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले राहुल आज फिर अपना पासा गुजरात में फेंकने वाले हैं।