मेसी के दम से जीता अर्जेटीना
लियोन मेसी ने अपने पांवों का जादुई करिश्मा जारी रखते हुए बुधवार को दो खूबसूरत गोल दागे जिससे अर्जेटीना ने ग्रुप ‘एफ’ में नाइजीरिया को 3-2 से हराकर विश्व कप फुटबॉल में अपना विजय अभियान बरकरार रखा। अर्जेटीना की यह अपने ग्रुप में लगातार तीसरी जीत है और वह नौ अंक लेकर शीर्ष पर रहा। नाइजीरिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ग्रुप ‘एफ’ के एक अन्य मैच में बोस्निया-हर्जेगोविना की ईरान पर 3-1 से जीत के कारण अफ्रीकी टीम अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही। नाइजीरिया के तीन मैच में चार अंक रहे। बोस्निया पहले ही बाहर हो चुका था, लेकिन उसने ईरान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
पिछले दोनों मैचों में अर्जेटीना की जीत के नायक रहे मेसी ने फिर से अपना कमाल दिखाया, लेकिन बुधवार को उन्हें नाइजीरिया के अहमद मूसा से बराबर की टक्कर मिली। अर्जेटीना कप्तान ने मैच के तीसरे और पहले हाफ के इंजुरी टाइम में गोल दागे। अर्जेटीना की तरफ से तीसरा और निर्णायक गोल मार्कोस रोसो ने 50वें मिनट में किया। नाइजीरिया की तरफ से दोनों गोल मूसा [चौथे और 47वें मिनट] ने किए। मेसी केवल 63 मिनट तक मैदान पर रहे। इस बीच उन्होंने तीन शॉट गोल पर जमाए जिनमें से दो में वह उसे जाली में उलझाने में सफल रहे।
दर्शक अभी मैच में मशगूल हो पाते इससे पहले ही मेसी ने अपने कौशल का जादुई नमूना पेश करके उन्हें रोमांचित कर दिया, लेकिन अगले ही पल मूसा ने भी दिखा दिया कि वह भी किसी से कम नहीं हैं। इसके बाद भी स्टेडियम में मेसी का नाम ही गूंजता रहा जिन्होंने पिछले मैच में ईरान के खिलाफ आखिरी क्षणों में गोल करके अपनी टीम को पहले ही नॉकआउट में पहुंचा दिया था।
मैच के आंकड़े
स्कोरर
अर्जेटीना नाइजीरिया
मूसा (चौथे और 47वां मिनट)
मेसी
(तीसरा और 45+ वां मिनट)
मार्कोस रोसो
(50वां मिनट)
अर्जेटीना नाइजीरिया
03 गोल 02
18 कुल शॉट 12
13 लक्ष्य पर शॉट 07
06 फाउल 17
57 प्रतिशत गेंद पर कब्जा 43 प्रतिशत
12 कॉर्नर 04
01 ऑफ साइड 01
00 रेड कार्ड 00
00 यलो कार्ड 02




