पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य प्रमुख जनरल परवेज मुशर्रफ को अदालत ने बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का आरोप तय कर दिया है। पूर्व राष्ट्रपति के लिए इसको एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कोर्ट ने माना कि मुशर्रफ ने वर्ष 2007 में गलत तरीके से इमरजेंसी लगाई थी। हालांकि मुशर्रफ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है।

पूर्व सैन्य प्रमुख ने इन आरोपों से बचने की कोशिश तो बहुत की थी, लेकिन इससे बच नहीं सके। कोर्ट ने मुशर्रफ की बीमारी की दलील को ठुकराते हुए उन्हें देश छोड़ने से भी मना कर दिया था।