मुंबई। सीएसटी के पीडी मेलो रोड पर पहला डबल डेकर ब्रिज बन रहा है, जिसमें रेलवे ट्रैक और मोटर वे होगा। पीडी मैलो रोड पर बनने वाले इस ट्रैक का निर्माण एलीवेटेड लेवल पर होगा, जिसमें वाहन ईस्‍टर्न फ्रीवे के ऊपर चलेंगे। यह ब्रिज ऑरेंज गेट से जीपीओ जंक्‍शन तक बनेगा।

मध्‍य रेलवे की योजना हार्बर लाइन कॉरिडोर को सीएसटी के पश्‍िचम तक जोड़ने की है। यह स्थानांतरण सीएसटी और मस्जिद के बीच मौजूदा हार्बर लाइन की पटरियों को मुक्त करने के लिए किया जा रहा है। मध्‍य रेलवे के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि इन ट्रैक्‍स का उपयोग मेन लाइन कॉरिडोर पर पांचवीं और छठवीं लाइन प्रोजेक्‍ट के रूप में उपयोग किया जाएगा।

मध्‍य रेलवे के जनरल मैनेजर एसके सूद ने बताया कि रेल लाइन और रोड लिंक का यह प्रस्‍ताव शहर में अपनी तरह का पहला है। इसकी अनुमानित लागत करीब 1500 करोड़ रुपए है। सलाहकारों से डिजाइन पर काम करने और और फीजिबिलिटी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। सीएसटी और डॉकयार्ड रोड स्‍टेशन के बीच प्‍लेटफार्म का निर्माण एलीवेटेड लेवल पर होगा और वहां स्‍वचालित सीढि़यां लगाई जाएंगी।