मुंबई में आंधी-तूफान की चेतावनी, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना
नई दिल्ली, एएनआइ। मौसम विभाग ने बुधवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही विभाग ने मुंबई और इसके आस-पास के इलाके में तेज आंधी तूफान की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने केरल और कर्नाटक में दिन भर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
यहां भी भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, असम और मेघालय में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
मानसून मुंबई सहित कोंकण और गोवा में सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून एक बार फिर से मुंबई सहित कोंकण और गोवा में सक्रिय हो गया है। ऐसा दक्षिण गुजरात में विकसित हुए चक्रवात की वजह से हुआ है। इस वजह से क्षेत्र में तीव्रता आज और कल भारी बारिश की उम्मीद है। इस वजह से आज और कल क्षेत्र में बारिश की संभावना है। मुंबई में इससे पहले 19 और 21 सितंबर को भारी बारिश हुई थी। इसके बाद से यहां हल्की बूंदा-बांदी हो रही है।