मुंबई। मुंबई सिटी एफसी और एफसी पुणे सिटी ने शुक्रवार को आईएसएल-2 में गोलरहित नीरस ड्रॉ खेला। धीमी गति के मैच में दोनों ही टीमों को गोल करने में कामयाबी नहीं मिली।

मुंबई की टीम मुकाबले में 4-3-3 के संयोजन के साथ उतरी। टीम के मार्की प्लेयर और मैनेजर निकोलस एनेल्का शुरू से ही मैदान पर थे, जबकि भारतीय स्टार सुनील छेत्री बेंच पर बैठे थे। टीम को शायद इस रणनीति के कारण नुकसान उठाना पड़ा।

इस ड्रॉ के साथ पुणे के अब 15 अंक हो गए हैं। शीर्ष पर चल रही गोवा की टीम के भी इतने ही अंक हैं, गोल अंतर के मामले में भी दोनों टीमें बराबरी पर हैं, लेकिन पुणे ने गोवा के मुकाबले एक मैच ज्यादा गंवाया है, इसलिए वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ मुंबई की टीम 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।