सागर। सीमेंट से भरी एक मालगाड़ी के तीन डिब्‍बे शुक्रवार सुबह सागर स्‍टेशन पर पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और डिब्‍बों को वापस पटरी पर लाने का काम शुरू किया। सुबह करीब 8 बजे हुए इस हादसे से यहां अप और डाउन रूट की सवारी गाड़ि‍यां प्रभावित हो गईं। lकटनी बीना रेल रूट की कई गाड़ि‍या प्रभावित हो गई। इसके साथ 25 नंबर गेट बंद रहने से राहगीर भी परेशान हुए।