नई दिल्ली: हाजिर बाजार की बढ़ती मांग के बीच सटोरिए ताजा लिवाली में संलग्न हो गए जिससे वायदा कारोबार में आज चीनी की कीमत 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,735 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। हालांकि चीनी मिलों की आपूर्ति बढऩे से हाजिर बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने से भी तेजी कुछ सीमित हो गई।  एनसीडीईएक्स में चीनी के मार्च डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 13 रुपए अथवा 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,735 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 22,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार चीनी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 10 रुपए अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,824 रुपए प्रति क्विंटल हो गई जिसमें 6,850 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर मांग में तेजी के बाद कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चीनी कीमतों में तेजी आई।