मंदसौर। महू-नीमच राजमार्ग पर ग्राम सुठोद के पास ट्रक की टक्कर से मल्हारगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक की मौत हो गई। वह गश्त करने के लिए रात में मंदसौर से मल्हारगढ़ जा रहा था।

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 11बजे थाना मल्हारगढ़ में पदस्थ आरक्षक अमिताभ यादव पिता कन्हैयालाल यादव (28) निवासी भिंड मंदसौर से मल्हारगढ़ बाइक से जा रहा था तभी राजमार्ग पर ग्राम सुठोद के पास ट्रक ने टक्‍कर मार दी।
इसके बाद उसे गंभीर हालत में निजी वाहन से मल्हारगढ़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर लाया गया। वहां से मन्दसौर रेफर किया गया। पर सर में गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान आरक्षक की मौत हो गई। रात को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई।
पहली ही पोस्टिंग थी आरक्षक की
भिंड के निवासी अमिताभ की पुलिस में यह पहली ही पोस्टिंग थी। सोमवार रात में ही परिजनों को जानकारी दे दी गई।
हेलमेट होती तो बच सकती थी जान
रात में अमिताभ ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। अभिताभ के ज्यादा चोट सर में लगी थी और सर में चोट के कारण ज्यादा खून बह गया। इसे ही उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है।