मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सार्वजनिक वाहनों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) के साथ एक सुरक्षा बटन लगवाएगी। इसे संकट के समय दबाने पर सूचना सीधे पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंच जाएगी।शिवराज ने शनिवार रात गीता नगर में एक पुलिया के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बटन लगाने की योजना की शुरुआत इंदौर से की जाएगी। इस योजना में करीब 15 हजार सार्वजनिक वाहनों पर बटन लगाने में करीब 8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

प्रदेश में यूरिया और खाद के कमी के सवाल पर सीएम ने कहा कि किसानों को यूरिया और खाद की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने यूरिया और खाद की आपूर्ति बढ़ाने का आश्वासन दिया है और किसानों को इसकी कमी नहीं होने दी जाएगी।