सतना। महानगरी एक्‍सप्रेस में गुरुवार शाम मिले बम को इलाहाबाद से आए बम निरोधक दस्‍ते ने रात ढाई बजे सुनसान जगह पर ले जाकर विस्‍फोट कर खत्‍म किया। बम इतना शक्तिशाली था कि धमाके के बाद इसकी आवाज 3 किमी दूर गुरौला गांव तक सुनाई दी।
विस्‍फोट स्‍थान के आस-पास के पत्‍थर और मिट्टी हवा में कई फीट तक उड़ गए। शुरुआती जांच में इसके पीछे आतंकवादी साजिश लग रही है। लेकिन समय रहते ही बम को डिफ्यूज कर दिया गया और सैकड़ों लोगों की जाने बचा ली गईं।
जानकारी के मुताबिक बम में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते वह नहीं फटा। बम में आईईडी का इस्‍तेमाल किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक अगर धमाका होता तो ट्रेन की तीन बोगी उड़ सकती थी। यूपी के मानिकपुर रेलवे स्‍टेशन पर एक यात्री ने इसे बाथरूम के अंदर देखा था, जिसके बाद इसे बाहर निकाला गया।