महंगाई का झटका, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत बढ़ी
प्याज और मोबाइल रिचार्ज/बिल की बढ़ती कीमतों के बीच गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर के महंगे होने से आम आदमी को एक और झटका लगा है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 13.50 रुपये बढ़ गए हैं। अब 681.50 रुपये की जगह 695 रुपये प्रति सिलिंडर देने होंगे।
इसी तरह से कोलकाता में 19.50 रुपये, चेन्नई में 18 रुपये और मुंबई में 14 रुपये की वृद्धि हुई है। दिल्ली में वाणिज्यिक तौर से इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम सिलिंडर की कीमत में 7.50 रुपये की वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई कीमतें एक दिसंबर, रविवार से ही लागू हो गई हैं। एलपीजी के दामों में लगातार चौथे महीने बढ़ोतरी की गई है। गैस वितरण कंपनियां प्रत्येक महीने की एक तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसके बाद ही इनमें बदलाव किया जाता है।