मशहूर नृत्यांगना मल्लिका साराभाई AAP में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली अप्रत्याशित कामयाबी के बाद मशहूर हस्तियों और नेताओं का पार्टी से जुड़ने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में अगला नाम मशहूर नृत्यांगना और सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका साराभई का है. वह गुरुवार को अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं.पार्टी में शामिल होने पर साराभाई ने कहा कि यह पहली बार है, जब किसी पार्टी के लिए हम कह सकते हैं कि इनके मूल्य सही हैं. गौरतलब है कि मल्लिका साराभाई ने 2009 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ गांधीनगर चुनावक्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. हालांकि तब उनकी जमानत भी जब्त हो गई थी.
साराभाई गुजरात में हुए दंगों से प्रभावित और गुजरात के लोगों के अधिकार के लिए लगातार लड़ती आई हैं. पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी को सरकार के खिलाफ शिकायत करने का तब तक कोई हक नहीं है, जब तक कि वह ऐसी किसी पार्टी का समर्थन नहीं करती जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.