इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सट्टेबाजी की जांच कर रही जस्टिस मुकुल मुद्गल समिति की आखिरी रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन नारायणस्वामी श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ खबरों के मुताबिक मुद्गल की अपनी रिपोर्ट में उच्चतम न्यायालय को बता सकती है कि मयप्पन चेन्नइ सुपर किंग्स के एक अहम् अधिकारी थे। इसके अलावा वे आइपीएल 2013 के दौरान सट्टेबाजी में वो शामिल थे। अगर ऐसा होता है तो आइपीएल में चेन्नइ फ्रेंचाइजी के बने रहने पर भी सवाल उठने लगेंगे।मुंबइ की एक फोरेंसिक लैब ने पाया है कि मयप्पन और बिंदू दारा सिंह के बीच कथित बातचीत के टेप में जो आवाज है, वह श्रीनिवासन के दामाद की ही है। मुंबई पुलिस ने भी पिछले वर्ष मयप्पन पर सट्टेबाजों को मैच से जुड़ी अहम जानकारी मुहैया कराने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वह विंदू के जरिये आइपीएल मैच में सट्टा लगाते थे। समिति ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि मयप्पन सिर्फ एक क्रिकेट प्रशंसक नहीं थे जैसा कि उनके ससुर श्रीनिवासन कहते रहे हैं। आइपीएल के संविधान के अनुसार अगर किसी फ्रेंचाइजी का मालिक आइपीएल सट्टेबाजी में शामिल रहता है तो उस टीम को निलंबित कर दिया जाएगा।