मनासा अस्पताल में मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड
नीमच। मनासा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों और उनके परिजनों को पेयजल प्रदान करने वाली टंकी में मरी हुई छिपकली मिल रही रही है। मंगलवार को सिंटैक्स की टंकी को देखकर हर कोई हैरत में पड गया। टंकी के अंदर मरी हुई सडी हुई झिपकली मिली। इस टंकी का पानी मरीज और उनके परिजन रोजाना पीते है। अस्तपाल के इस हालत को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित है। वहीं जिम्मेदारों की लापरवाही की पोल खुल गई है।