मंदसौर। मंगलवार को ग्राम फतेहगढ़ में हुए ‘आंगनवाड़ी चलो अभियान’ कार्यक्रम में मध्यान्ह भोजन में तैयार खीर और सब्जी को बच्चों को परोसने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान सरपंच ने भोजन की जांच की तो खीर में कीड़े तैरते मिले। सब्जी में सूक्ष्म जीव चल रहे थे। बच्चों ने बताया कि इसके पहले भी इसी तरह का भोजन परोसा गया था।

मंगवार को फतेहगढ़ के प्रावि और मावि परिसर में चल रही दो आंगनवाड़ियों में ‘आंगनवाड़ी चलें अभियान’ के तहत कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बच्चों को मध्यान्ह भोजन के लिए बनाया गया भोजन परोसा जाना था। गुणवत्ता परखने के लिए सरपंच मनोहर ठन्ना ने भोजन मंगाया। खीर में कीड़े तैर रहे थे।

जब सब्जी को देखा तो उसमें भी यही स्थिति थी। सरपंच ने इसके बाद स्टोर रूम को देखा तो सारा गड़बड़झाला सामने आ गया। चावल सहित अन्य कच्ची खाद्य सामग्री में भी कीड़े चल रहे थे। बच्चों ने सरपंच को बताया कि इस तरह का भोजन पहले भी दिया जा चुका है।

सरपंच मुकेश ठन्ना ने बताया कि प्राचार्य ने भी पूर्व में कीड़े निकलने की बात स्वीकार की है। इस संबंध में मुझे अवगत नहीं कराया जबकि बच्चों को भी इसकी शिकायत नहीं करने को लेकर धमकाया गया।