मध्यप्रदेश: कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर बवाल, शिवराज ने सोनिया से पूछा- क्या यह सही है
मध्यप्रदेश में 25 से ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर जीत तय करेगी की सत्ता किसके हाथ में रहेगी। उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। इसी क्रम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी को आइटम कह दिया। इसे लेकर तलवारें खिंच गई हैं। सोमवार को कमलनाथ के बयान के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन धरने पर बैठे। मुख्यमंत्री के अलावा इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया धरने पर बैठे। वहीं भाजपा के अन्य नेता अलग-अलग हिस्सों में मौन प्रदर्शन किया।
मौन धरना खत्म करने के बाद शिवराज ने कहा, ‘मुझे स्पष्टीकरण की उम्मीद थी, लेकिन बयान को बेशर्मी से जायज ठहराया जा रहा है। आप मुझे गाली दे सकते हैं, आप मेरे नाम रख सकते हैं, लेकिन एक महिला के बारे में ऐसी टिप्पणी करना हर बेटी और मां के खिलाफ है। महिलाओं का नवरात्रि के दौरान अपमान किया गया है। उन्होंने (कमलनाथ) बेशर्मी की हदें पार कर दी हैं। मैडम सोनिया गांधी आपकी पार्टी के एक नेता, एक पूर्व सीएम ने ऐसी टिप्पणी की है। क्या यह सही है? क्या गरीब महिलाओं का कोई सम्मान नहीं है? महोदया, अगर आपको लगता है कि टिप्पणी गलत थी, तो आप क्या कार्रवाई करेंगी? मैं आपको पत्र लिख रहा हूं, आप निर्णय लीजिए।’