हमीरपुर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में मंदिर में प्रवेश लेकर हुए विवाद के बाद एक दलित बुजुर्ग पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया गया। वारदात के बाद से इलाके में तनाव है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार शाम की है। 90 वर्षीय चीमा अपने परिवार के साथ स्थानीय मैदानी बाबा मंदिर गए थे। उनके साथ पत्नी, बेटा और भाई भी थे। संजय तिवारी ने उन्हें मंदिर में प्रवेश करने से रोका। विरोध करने पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से चीमा पर हमला कर दिया। आरोपी ने केरोसिन छिड़कर कर आग लगाने की कोशिश भी की।

वारदात को मंदिर में मौजूद भीड़ के सामने अंजाम दिया गया। यह स्थान कानपुर से 140 किमी दूर हमीरपुर-जालौन सीमा पर है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे में था। चश्मदीद के मुताबिक, तिवाही ने चीमा व अन्य को मंदिर में प्रवेश से रोका तो वे भड़क गए। कहासुनी के बीच तिवारी कुल्हाड़ी ले आया और हमला कर दिया। उसने आग लगाने की कोशिश भी की।

एफआईआर में तिवारी के दो साथियों के भी नाम हैं जो फरार हैं।