मंदसौर में प्रारंभ होगी दो पल्प मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
मंदसौर। जिले में दो पल्प मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रारंभ की जाना हैं। इसके लिए कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने सोमवार को महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को निर्देश देते हुए दूसरे युवा उद्यमियों को भी आमंत्रित करने को कहा।
श्री सिंह ने यह निर्देश साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया। कलेक्टर श्री सिंह ने दोनों ज्वाइंट कलेक्टर को निर्देशित किया कि वे सभी आईटीआई का औचक निरीक्षण कर प्रतिवेदन दें। उप संचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी एवं मंडी सचिव ने बताया कि वेजीटेबल फूड मार्केट के लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। नगर क्षेत्र में मार्केट के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है।
नवीन कलेक्टोरेट बनेगा
एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि नए कलेक्टोरेट भवन की ड्राइंग तैयार की जा रही है। करीब 10 से 12 हजार वर्गमीटर रकबे में नया कलेक्ट्रेट भवन बनाए जाने का प्रस्ताव है। श्री सिंह ने कहा कि नए कलेक्टोरेट भवन के पास ही नया जिला कोर्ट बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करें। श्री सिंह ने कहा कि मंदसौर में नियात केंद्र एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला बनाने के लिए स्पॉन्सर मिल गया है। इस दिशा में शीघ्र ही कार्रवाई करें।
दुग्ध पॉवडर यूनिट बनेगी
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि दुग्ध महासंघ द्वारा जिले में दूध पावडर बनाने की यूनिट स्थापित करने के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह यूनिट कम से कम 25 करोड़ रुपए की लागत की होगी। बैठक में कई जिला अधिकारी उपस्थित थे।




