भोपाल: सिमी कार्यकर्ता गुलरेज अली गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गुलरेज के ऊपर 15,000 रुपये का इनाम है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 5 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. प्रतिबंधित संगठन सिमी के कार्यकर्ता गुलरेज पर 2013 में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज है. गुलरेज पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में आर्म्स एक्ट और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
एटीएस ने गुलरेज का पटना ब्लास्ट में हाथ होने से इनकार किया है. जबकि सूत्रों के मुताबिक अबु फैजल पटना ब्लास्ट के आरोपी हैदर का नजदीकी है.
सात साथियों के साथ भाग गया था फैजल
पुलिस ने बताया कि अबु फैजल को कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश के बड़वानी से दोबारा गिरफ्तार किया है. फैजल एक अक्टूबर को खंडवा जेल से अपने सात साथियों के साथ फरार हो गया था. उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम देश में हुए अलग-अलग आतंकी हमलों और इंडियन मुजाहिद्दीन के कार्यकर्ताओं के साथ उसके संबंधों के बारे में पूछताछ करने के लिए ले गई थी.
एनआईए के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम भी फैजल को हाल ही गिरफ्तार किए गए आईएम आतंकियों से संबंध के बारे में पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी.




