भारत फिर नंबर दो पर खिसका
इंग्लैंड पर ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद भारतीय टीम फिर आइसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे पायदान पर खिसक गई है। अब उसे ऑस्ट्रेलिया से अपना स्थान वापस हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में जीत हासिल करनी होगी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद नंबर एक रैंकिंग स्थान गंवा दिया था, लेकिन इंग्लैंड ने शुक्रवार को चौथे वनडे में जीत दर्ज कर भारतीयों को फिर शीर्ष पर पहुंचा दिया था।
भारतीय टीम अब भी सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार कोतीसरा वनडे टाई रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने 114 रेटिंग अंक से दूसरे स्थान से सीरीज की शुरुआत की थी, जबकि इंग्लैंड की टीम 111 रेटिंग अंक से तीसरे स्थान पर थी।