कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने सोमवार को कहा कि उन्हें अब भी दिसंबर में यूएई में प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के उनसे संपर्क करने का इंतजार है।

 शहरयार ने कहा, ‘आम सभा की वार्षिक बैठक के बाद हमें भारतीय बोर्ड से आज या कल में कुछ जवाब मिलने की उम्मीद है।’ पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि गेंद अब बीसीसीआई के पाले में है और उसके अध्यक्ष शशांक मनोहर को अब इस मुद्दे पर उनसे संपर्क करना होगा।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, अब सब कुछ उनके हाथों में है। लेकिन समय बीतने के साथ बेशक सीरीज के आयोजन की संभावना कम होती जा रही है।  हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम बीसीसीआई के साथ हुए सहमति पत्र के तहत सीरीज खेलना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय बोर्ड ने पिछली बार हमसे कहा था कि उन्हें अपनी सरकार से स्वीकृति का इंतजार है जो चुनाव में व्यस्त है। अब देखते हैं क्या होता है।’ शहरयार ने कहा कि भारतीय बोर्ड ने पीसीबी से कह दिया है कि वे सीरीज खेलना चाहते हैं लेकिन सरकार से स्वीकृति का इंतजार है।

उन्होंने कहा, ‘हमें पता है कि भारत में भी कई लोग हैं जो चाहते हैं कि यह सीरीज हो लेकिन हमने अपना काम कर दिया है और अब मैं चाहता हूं कि बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर खुद मुझसे संपर्क करें।’