सिडनी। कप्तान बनने के बाद से रन मशीन बने हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने बुधवार को सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन एक और उपलब्घि हासिल कर ली। उन्होंने चौथे टेस्ट में शतक पूरा करते ही खुद का नाम सर डॉन ब्रेडमैन और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गजों के बराबर लिख दिया। इन दिग्गजों की तरह ही स्मिथ ने भी एक श्रंखला में लगातार चार टेस्ट मैचों में शतक जमाए। स्मिथ ने अभी तक इस श्रंखला में 162*, 52*,133, 28,192,14 और 117 जैसी शानदार पारियां खेली है और सात पारियों में 139.60 की औसत से 698 रन बनाए हैं। रोचक बात है कि स्मिथ ने इस दौरान सभी शतक पहली पारी में बनाए हैं। इसके अलावा वे एक श्रंखला में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे ऑस्ट्रेलियाई है, उनसे आगे केवल ब्रेडमैन और रिकी पोटिंग है।

इस श्रंखला में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते टेस्ट में उनका रिकॉर्ड भी गजब का हो गया है। उनके नाम अब 26 टेस्ट में आठ शतक हो चुकेहैं। ऑस्ट्रेलियन टीम में लेग स्पिनर के रूप में डेब्यू करने वाले स्मिथ ने अपने आप में खासा सुधार किया है और तीन साल के अंदर वे टीम के सशक्त बल्लेबाज बन गए। इसी के चलते माइकल क्लार्क के चोटिल होने पर टीम की कमान उन्हें दी गई।