भारत के अलावा दो देशों में भी होगा आइपीएल
इंडियन प्रीमियर लीग [आइपीएल] के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात [यूएई] में होंगे, जबकि बांग्लादेश को कुछ मैचों के लिए स्टैंडबाई [अतिरिक्त स्थल] रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड [बीसीसीआइ] ने बुधवार को यह फैसला करके 16 अप्रैल से एक जून तक होने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट केस्थानों को लेकर पिछले कुछ समय से लग रही अटकलबाजी भी समाप्त कर दी।
आम चुनावों के कारण इस टूर्नामेंट के कुछ मैच विदेशों में होंगे, लेकिन 13 मई के बाद आखिरी चरण के मैच भारत में ही आयोजित किए जाएंगे। बीसीसीआइ ने हालांकि सरकार से एक मई के बाद देश में ही मैचों के आयोजन की अनुमति मांगी है। भारत में इस टूर्नामेंट की जल्द वापसी तभी संभव हो पाएगी, जबकि सरकार उन राज्यों में सुरक्षा मुहैया कराने पर सहमत हो जाती है, जहां कि तब तक चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के मैच 16 से 30 अप्रैल के बीच यूएई के तीन स्थानों अबूधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। बीसीसीआइ ने कहा कि 16 से 30 अप्रैल तक कम से कम 16 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे। बीसीसीआइ आइपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी के लिए अपना पूरा सहयोग देने की पेशकश करने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और उसके अध्यक्ष एचएच शेख नाहयान मबारक अल नाहयान तथा यूएई सरकार का आभारी है।
इसके बाद एक से 13 मई के मैचों को भारत में कराने के लिए आइपीएल गवर्निग काउंसिल फिर से सरकार से सुरक्षा मांगेगी और सुरक्षा नहीं मिलने की स्थिति में अगले चरण के मैच बांग्लादेश में कराए जाएंगे। इसके बाद जब चुनाव खत्म हो जाएंगे, तब आइपीएल एक बार फिर भारत लौटेगा और इसका प्लेऑफ और फाइनल भी भारत में ही खेला जाएगा। फाइनल एक जून को होना है। पूरा कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा।
इससे पहले 2009 में आम चुनावों ंके कारण सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराने की असमर्थता जताने के बाद आइपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था।
आइसीसी ने किया यूएई में मैच कराने का स्वागत
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने आइपीएल के मैच यूएई में कराने के बीसीसीआइ के फैसले का स्वागत किया है। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्ड्सन ने एक बयान में कहा कि इससे यूएई में शानदार क्रिकेट सत्र का शानदार समापन होगा। यूएई में विश्व ट्वेंटी-20 क्वालीफायर और अंडर-19 विश्व कप का आयोजन हो चुका है।
उन्होंने कहा कि आइपीएल मैचों का यूएई में आयोजन होने का महत्व इस बात से भी बढ़ जाता है कि यूएई ने बांग्लादेश में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप और 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यूएई में क्रिकेट को नई ऊंचाई पर ले जाने की क्षमता है। रिचर्ड्सन ने कहा, ‘हम यूएई में आइपीएल मैचों को पूरा सहयोग देंगे जिसमें हमारी भ्रष्टाचार रोधी सेवाएं भी शामिल होंगी। बीसीसीआइ और आइसीसी दोनों के लिए यह एक अच्छा मौका होगा कि वे अपने अनुभव को साझा करें, ताकि दुनियाभर में क्रिकेट प्रशंसकों को यादगार मैच देखने को मिल सकें।’




