भारतीय बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले,सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा
नई दिल्ली। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बाजार अच्छी तेजी के साथ खुले हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117 अंक यानि 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 27325 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 47.15 अंक यानि 0.58 फीसदी चढ़कर 8221 के स्तर पर आ गया है।सेक्टोरियल आधार पर देखें तो एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पावर सेक्टर में 0.83 फीसदी की तेजी है और कैपिटल गुड्स शेयर 0.74 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बैंक शेयर भी 0.64 फीसदी चढ़कर बने हुए हैं। एफएमसीजी सेक्टर में मामूली गिरावट देखी जा रही है।
बाजार के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड 1.98 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। इंफोसिस में कराब 1 फीसदी की बढ़त है। एक्सिस बैंक और एसबीआई 0.94 फीसदी के उछाल के साथ बने हुए हैं। एलएंडटी में 0.81 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है।बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल 0.90 फीसदी नीचे है और एनएमडीसी 0.7 फीसदी फिसला है। इंडसइंड बैंक में 0.57 फीसदी की कमजोरी है। एचयूएल और डीएलएफ में 0.44 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।




