भाजपा ने सपा के विज्ञापन में चलती मेट्रो ट्रेन दिखाने पर आयोग से की शिकायत
लखनऊ:
भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के एक विज्ञापन में मेट्रो चलती हुई दिखाए जाने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सत्तारूढ दल झूठा प्रचार करने में लगा हैचुनाव आयोग को भेजे शिकायती पत्र में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जे.पी.एस राठौर ने कहा ‘समाजवादी पार्टी अपने एक विज्ञापन में चलती हुई मेट्रो दिखाया है जो झूठा प्रचार है। यह महज दिखावटी विकास है।’भाजपा का कहना है कि मेट्रो परियोजना के लिए केन्द्र सरकार ने भी धन दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी उसे प्रदेश सरकार की अकेले की उपलब्धि बता रही है।राठौर ने कहा ‘सपा लोगों को बेवकूफ बनाकर उनका वोट पाना चाहती है।’ भाजपा ने आयोग से आग्रह किया है कि वह विज्ञापन से उस अंश को हटवा दे, जिसमें मेट्रो चलती हुई दिखाई गयी है।