राजधानी दिल्ली में भाजपा के दफ्तर पर आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान हुए हंगामे और पत्थरबाजी मामले में आम आदमी पार्टी मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। इसमें आप की ओर से दाखिल जवाब से असंतुष्टि जाहिर की गई है।सूत्रों के मुताबिक आप पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की गई है। आप ने चुनाव आयोग की ओर से मिले कारण बताओ नोटिस के जवाब में कहा था कि ये सोची समझी नहीं बल्कि अचानक हुई प्रतिक्रिया थी। गुजरात में अरविंद केजरीवाल को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कार्यकर्ता भड़क गए थे।

आम आदमी पार्टी के इस जवाब से चुनाव अधिकारी संतुष्ट नहीं हैं और उन्होंने चुनाव आयोग को कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है। अधिकारी ने आप को चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया है। जल्द ही चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा। संभावना जताई जा रही है कि आप पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है।