भाजपा का वादे पर अमल, कृषि ऋण माफी पर केंद्र ने शुरू की चर्चा

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को कृषि मंत्रालय और कुछ अन्य राज्यों के साथ कृषि ऋण माफी योजना पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया। भाजपा ने उत्तर प्रदेश चुनावों के दौरान इसका वादा किया था।

कृषि ऋण माफी योजना समेत किसानों से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा के लिए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और तमिलनाडु के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने शुक्रवार को जेटली से मुलाकात की। बैठक के बाद फड़नवीस ने बताया कि उन्होंने वित्त मंत्री को महाराष्ट्र के किसानों की समस्या से अवगत कराया है।

1.8 करोड़ किसानों ने 1.05 लाख करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। इनमें से 31 हजार किसानों को 30,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाना बाकी है। उन्होंने कहा, ‘हमने भारत सरकार से अनुरोध किया है कि योजना इस तरह से बनाई जाए जिससे 31 हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा सके।’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने का आश्वासन दिया है।