मंदसौर। जिले में रविवार को हुई सुवासरा नगर परिषद की मतगणना के बाद भाजपा को एक बार फिर खुशी मनाने का मौका मिल गया। भाजपा प्रत्याशी मगनलाल सूर्यवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप वर्मा को 126 मतों से हराकर सुवासरा नप पर कब्जा कर लिया है। पिछली बार यहां पर कांग्रेस की अध्यक्ष थी। इधर कुल 15 वार्डों में भी भाजपा ने 8 में कांग्रेस ने 6 में व एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की है। दिन भर विजय जुलूस निकालने का सिलसिला चलता रहा।

सुबह 9 बजे सुवासरा के उत्कृष्ट विद्यालय में ईवीएम से मतगणना प्रारंभ हुई। थोड़ी ही देर में रुझान मिलने लगे थे। जैसे-जैसे भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी मगनलाल सूर्यवंशी की सूचना मिलती रही, समर्थकों में जोश भी बढ़ता गया। 10 बजे तक तस्वीर साफ होते ही पूरा नगर में भाजपाई जश्न में डूब गए। विरोध एवं तमाम कयासों को झुठलाते हुए भाजपा प्रत्याशी मगनलाल सूर्यवंशी ने कांग्रेस के संदीप वर्मा पर 126 मतों से जीत हासिल कर ली। चुनाव में अध्यक्ष के अलावा 8 भाजपा समर्थित पार्षद परिषद में चुनकर आए। वहीं 6 कांगे्रस प्रत्याशियों के साथ एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की।

दूसरी बार मतगणना

मतगणना के बाद गड़बड़ी की बात करते हुए कांग्रेस के संदीप वर्मा ने पुनर्मतगणना के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही वार्ड 10 में भी कांग्रेस प्रत्याशी मधु गुप्ता ने वापस से मतगणना करने के लिए आवेदन दिया। हालांकि पुर्नमतणना के बाद भी मतों में कोई अंतर नहीं आया।

क्यों जीते भाजपा प्रत्याशी

– मगनलाल सूर्यवंशी की सीधी, सरल छवि का लाभ मिला

– भाजपा के रणनीतिकारों ने हर वर्ग को साधने का प्रयास किया

– पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार के भाजपा में ही विरोध कम कराने के लिए उन्हें पीछे किया।

– भाजपा के दो विधायक चंदरसिंह सिसौदिया और मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवड़ा ने घर-घर जाकर संपर्क किया।

– छोटा चुनाव होने के बाद भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान सुवासरा आकर नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा गए।

क्यों हारे कांग्रेस प्रत्याशी

– लगातार हार के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी हावी रही।

– आखिर तक अकेले विधायक हरदीपसिंह डंग ही किला लड़ाते रहे।

– कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित संगठन ने केवल मुंह दिखाई की रस्म की।

– कांग्रेस प्रत्याशी के रिश्तेदारों ने भी उनके लिए काम नहीं किया।

– एन चुनाव के पहले कांग्रेस नेताओं की भाजपा व आरएसएस के खिलाफ टिप्पणी ने संघ को सक्रिय कर दिया।

अध्यक्ष पद के नतीजे

जीते-मगनलाल पिता भगवान सूर्यवंशी (भाजपा)

प्राप्त मत-3648

हारे-संदीप वर्मा(कांग्रेस)

प्राप्त मत-3522

हारे- बालाराम मेहर (निर्दलीय)

प्राप्त मत -233

नोटा-134

पार्षद पद के नतीजे

वार्ड 1

जीती – मुन्नीबाई पति बालूसिंह (भाजपा)

प्राप्त मत-284

हारे-श्यामूबाई पति शंकरसिंह (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 240

नोटा-28

वार्ड-2

जीती-कारीबाई पति विनोद सूर्यवंशी (कांग्रेस)

प्राप्त मत-239

हारे-संतबाई पति प्रभुलाल (भाजपा)

प्राप्त मत-209

नोटा-10

वार्ड-3

जीते-भगवतीलाल पिता चिमनलाल मोदी (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 302

हारे- कपिलदेव पाटीदार (भाजपा)

प्राप्त मत-145

नोटा-15

वार्ड-4

जीते- ताहेर अली पति शब्बीर हुसैन बोहरा (भाजपा)

प्राप्त मत-270

हारे- खदीर शफक्त भाई (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 217

नोटा- 07

वार्ड-5

जीती- पुष्पाबाई पति राजेंद्र कुमार (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 281

हारी- सरोज पति राजेंद्र कुमार लक्षकार (भाजपा)

प्राप्त मत- 176

नोटा- 06

वार्ड- 6

जीती- कंचनबाई पति तेजू बगाड़ा (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 369

हारी- तुलसीबाई पति कैलाशचंद(भाजपा)

प्राप्त मत- 242

नोटा- 16

वार्ड-7

जीते- रामगोपाल पिता राधेश्याम(भाजपा)

प्राप्त मत- 245

हारे- मुस्तकीम पिता यासीन कुरैशी(कांग्रेस)

प्राप्त मत- 168

हारे- प्रकाश छजलाणी (निर्दलीय)

प्राप्त मत- 17

नोटा- 03

वार्ड- 8

जीते-सुनील कुमार धनोतिया (निर्दलीय)

प्राप्त मत-182

हारे- पारसमल पिता चांदमल जैन(कांग्रेस)

प्राप्त मत- 173

हारे- समरथमल पिता पुरालाल(भाजपा)

प्राप्त मत- 146

नोटा- 4

वार्ड- 9

जीती- रामप्यारी पति मोहनलाल सोनी (भाजपा)

प्राप्त मत- 213

हारे- रानू पति ललित देवड़ा (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 124

नोटा- 04

वार्ड-10

जीती- सीमा पति घनश्याम(भाजपा)

प्राप्त मत- 324

हारी- मधु पति राजू गुप्ता

प्राप्त मत- 103

नोटा- 06

वार्ड- 11

जीते- नंदकिशोर गोविंदराम धनोतिया (भाजपा)

प्राप्त मत- 158

हारे- दिनेश कुमार पिता बाबूलाल फरक्या (कांग्रेस)

प्राप्त मत-154

हारे- श्याम पिता मोहनलाल गुप्ता (निर्दलीय)

प्राप्त मत- 57

नोटा- 02

वार्ड- 12

जीती- नजमा बी पति अब्दुल रज्जाक मंसूरी (कांगेस)

प्राप्त मत- 275

हारी-शहनाज बी पति अशरफ हुसैन (भाजपा)

प्राप्त मत- 270

नोटा- 13

वार्ड- 13

जीते- रमेशचंद कुमावत (भाजपा)

प्राप्त मत- 204

हारे- जगदीशचंद पिता कचरूलाल राठौर (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 131

हारे- अशोक पिता मोहनलाल चौहान (निर्दलीय)

प्राप्त- 108

नोटा- 04

वार्ड- 14

जीते- हंसपालसिंह पिता अर्जुनसिंह (भाजपा)

प्राप्त मत- 355

हारे- मोहनलाल पिता भग्गाजी मेहर (कांग्रेस)

प्राप्त मत- 281

हारे- राघुलाल पिता रामा(निर्दलीय)

प्राप्त मत- 23

हारे- गोविंदलाल मेहर(बसपा)

प्राप्त मत- 25

हारे- राजेंद्र पिता गंगाराम (निर्दलीय)

प्राप्त मत- 25

नोटा- 01

वार्ड- 15

जीती- गोपालीबाई पति शंकरलाल मेहर(कांग्रेस)

प्राप्त मत- 376

हारी- कलाबाई पति उदा सूर्यवंशी (भाजपा)

प्राप्त मत- 277

नोटा- 30