क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच रिश्ते आम बात हैं। ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं गीता बसरा, जिनका नाम जुड़ा है क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ। हालांकि, ये दोनों ही अपने रिश्ते पर हमेशा चुप रहते हैं, लेकिन क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में गीता बसरा की मौजूदगी कुछ और ही कहानी बयां करती है। हाल ही में मुंबई में हुए केकेआर और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच में भी गीता मौजूद थी। सिर्फ ये मैच ही नहीं गीता मुंबई इंडियन्स के हर मैच में टीम और खासकर हरभजन सिंह को चीयर करने पहुंचती हैं। क्रिकेट को लेकर वो हमेशा एक्साइटेड रहती हैं।
वर्ल्ड कप 2015 के दौरान खबई आई थी कि गीता और हरभजन जल्द ही शादी कर सकते हैं। हालांकि, इनकी शादी की चर्चा काफी समय से है, लेकिन जब-जब गीता से हरभजन सिंह के बारे में पूछा जाता है तो वो उन्हें सिर्फ अपना अच्छा दोस्त बताती हैं। पिछले साल हरभजन सिंह अपने बर्थडे के मौके पर ब्राजील गए थे। तब गीता भी उनके साथ थीं।
क्रिकेटर हरभजन सिंह इंग्लैंड में जन्मीं गीता बसरा के साथ 2009 से रिलेशनशिप में हैं। भज्जी और गीता कई इवेंट्स में अक्सर साथ देखे जाते हैं। ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुकी गीता भले ही हरभजन को अपना दोस्त बताएं, लेकिन वो कई पार्टीज में उनके साथ पहुंचती हैं। दोनों बर्थडे पर भी एक-दूसरे को कंपनी देते हैं।