फिल ह्यूज की मौत के बाद शुरू हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जबरदस्त रंग में दिख रहे हैं.बारिश से बाधित रहा और खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 120 ओवरों में 517 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का क्या हाल किया इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो भारतीय बॉलरों ने रन देने के मामले में शतक बना लिए और दो और इसके करीब हैं.

पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन बल्लेबाजों न केवल शतक लगाया बल्कि बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. पहले दिन सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर सबसे पहले शतकवीर बने. उन्होंने 145 रन बनाए और इसेतो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्टीवन स्मिथ 162 रनों पर खेल रहे हैं. उन्होंने भी इसके तुरंत बाद ह्यूज को याद किया और आसमान की ओर अपना बल्ला दिखाया. उधर कप्तान माइकल क्लार्क जो पहले दिन रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे दूसरे दिन फिर बल्लेबाजी करने उतरे और करियर का 28वां शतक लगाया.

ब्रैडमैन, हेडेन क्लब में हुए शामिल
इसके साथ ही माइकल क्लार्क सर डॉन ब्रैडमैन और मैथ्यू हेडेन के एक खास क्लब में शामिल हो गए. यह क्लब है उन क्रिकेटर्स का जिन्होंने टेस्ट मैच में अर्धशतक से ज्यादा शतक लगाया है. इस शतक के साथ ही क्लार्क के शतकों की संख्या 28 हो गई जो उनके अर्धशतकों की संख्या (27) से एक अधिक है. 25 से अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले क्रिकटरों में केवल ब्रैडमैन, क्लार्क और हेडेन ही इस लिस्ट में मौजूद हैं. ब्रैडमैन ने अपने करियर में केवल 13 अर्धशतक लगाए थे जबकि उनके शतकों की संख्या 29 थी. वहीं मैथ्यू हेडेन के नाम भी 30 शतक का रिकॉर्ड है जो उनके अर्धशतकों की संख्या से एक अधिक है.

क्लार्क ने ब्रैडमैन से की बराबरी
108वां टेस्ट खेल रहे माइकल क्लार्क ने खुद की कप्तानी में 14वां शतक लगाया और इसके साथ ही टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहे जाने वाले अपने ही मुल्क के सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली. ब्रैडमैन ने भी अपनी कप्तानी में 14 शतक लगाए थे. हालांकि ब्रैडमैन ने अपने करियर के 29 शतक 99.94 की औसत में 52 टेस्ट में लगाए थे जबकि क्लार्क ने इतने ही शतकों के लिए 108 टेस्ट खेले हैं और उनका औसत 50 से कुछ अधिक है. इस दौरान क्लार्क ने बतौर कप्तान इयान चैपल के 13 शतकों को पीछे छोड़ दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग (19), स्टीव वॉ (15) और एलेन बॉर्डर (15) ही अब उनसे आगे हैं.

बॉर्डर को पछाड़ा, अब ब्रैडमैन की बारी
माइकल क्लार्क ने अपने 28वें शतक के साथ ही एलेन बॉर्डर (ऑस्ट्रेलिया) और ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका) को पीछे छोड़ दिया और पाकिस्तान के यूनुस खान की बराबरी कर ली. बॉर्डर और स्मिथ दोनों के टेस्ट मैचों में 27 शतक हैं. क्लार्क अब ब्रैडमैन के 29 शतकों से केवल एक पायदान दूर हैं. बात अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटरों की करें तो सबसे अधिक शतकों के मामले में क्लार्क से आगे केवल सर डॉन ब्रैडमैन, मैथ्यू हेडेन, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग हैं.

सबसे अधिक शतक लगाने वालों में 9वें नंबर पर
29वां शतक लगातर माइकल क्लार्क सबसे अधिक शतक लगाने वाले क्रिकेटरों की सूची में डॉन ब्रैडमैन के साथ संक्युत रूप से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41), कुमार संगकारा (36), राहुल द्रविड़ (36), माहेला जयवर्धने (34), ब्रायन लारा (34), सुनील गावस्कर (34), स्टीव वॉ (32), शिवनारायण चंद्रपॉल (30) और मैथ्यू हेडेन (30) शतकों के मामले में उनसे ऊपर हैं.